Search

धनबाद : खेत के कुएं में अधेड़ का शव मिला, सनसनी

Sindri : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=316915&action=edit">(Dhanbad)

जिले के बलियापुर में 25 मई को तड़के कुएं में एक अधेड़ व्‍यक्‍ति‍ का शव पाए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव नग्‍न अवस्‍था में जगदीश पंचायत भवन के पीछे खेत के कुएं में पड़ा था. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पूर्व मुखिया संजय कुमार महतो को दी. उनकी सूचना पर बलियापुर थाने के एसआई हरिमोहन मरांडी सदल बल मौके पर पहुंचे और शव को कुएं से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच, धनबाद भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त व्यक्ति को 3 दिन पहले नग्न अवस्था में क्षेत्र के गांवों में भीख मांगते देखा गया था. देखने में वह विक्षिप्त लग रहा था. शव की पहचान नहीं हो पाई है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=316782&action=edit">धनबाद

: सीटी स्कैन मशीन घोटाले में जल्‍द चार्जशीट दाखिल करेगी एसीबी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp