Dhanbad : पुटकी थाना क्षेत्र के कच्छी बलिहारी सीटीसी ग्राउंड के समीप शनिवार 26 फरवरी की सुबह एक युवक का शव मिला है. शव की पहचान कच्छी बलिहारी निवासी मुन्ना कुमार महतो के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर पुटकी पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. परिजन और आस पास के लोग भी पहुंचे. शव देखने से प्रतीत होता है कि कसी धारदार हथियार से हत्या की गई है.पुलिस भी इस बिंदु पर जांच कर रही है. मृतक के परिजनों ने बताया की शुक्रवार 26 फरवरी शाम 7 बजे मुन्ना को फोन आया था. उसके बाद वह घर से निकला और रात को वापस नहीं आया. शनिवार 26 फरवरी को सूचना मिली कि सीटीसी ग्राउंड स्थित झाड़ी में शव पड़ा है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई हैं. पुलिस अभी कुछ नहीं बता रही है. पुलिस हत्या के आरोपी और कारणों की दिशा में अनुसंधान कर रही है. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-body-of-a-woman-missing-in-boat-accident-found/">निरसा
: नाव दुर्घटना में लापता एक महिला का शव मिला [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/nirsa-body-of-a-woman-missing-in-boat-accident-found/">
धनबाद : पुटकी के कच्छी बलिहारी जंगल में मिला युवक का शव

Leave a Comment