Search

Dhanbad: गोमो के रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

Dhanbad: गोमो में रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव बुधवार को बरामद किया गया. युवक का शव गोमो के हरिहरपुर रेलवे गेट के पास डाउन रेलवे ट्रैक के बीचो बीच बरामद किया गया है. मृतक युवक की पहचान राजेश सिंह के रूप में हुई है. शव देखकर प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

सर व कान के पास है गंभीर जख्म

मृतक युवक के सर व कान के पास गंभीर जख्म पाये गये हैं. बताया जा रहा है की राजेश मंगलवार की शाम लगभग छह बजे घर का दरवाजा बाहर से बंद कर निकले थे. देर रात तक परिजन उनके लौटने का इंतजार करते रहे. परिवार के लोग उन्हें तलाशते रहे लेकिन उनका कुछ भी पता नहीं चला.  कुछ ही देर में किसी ने सूचना दी कि रेल पटरी पर मृत पड़ा हुआ है.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस शव पर जख्म देखते हुए प्रथम दृष्टया हत्या मानकर जांच की जा रही है. मृतक के हाथ में मोबाइल भी प्राप्‍त हुआ है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp