Search

धनबादः निरसा में नदी पुल के पास से शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Dhanbad : निरसा थाना क्षेत्र के जामताड़ा रोड स्थित पुसोई नदी पुल पर सोमवार को अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया. सुबह में कुछ लोगों ने पुल पर शव देख शोर मचाया. खबर फैलते ही वहां लोगों की भिड़ जुट गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर निरसा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

 प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार व्यक्ति पुल पर लेटा हुआ दिखाई दे रहा था. पहले लोगों को लगा कि वह नशे की हालत में है और वहीं गिरकर सो गया है. लेकिन काफी देर तक जब उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तब स्थिति की गंभीरता को समझते हुए लोगों ने निरसा थाना को इसकी सूचना दी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp