Dhanbad:- डीएवी कोयला नगर के उद्यान स्थित यज्ञशाला में महात्मा नारायण दास ग्रोवर की पुण्यतिथि पर प्रार्थना सभा एवं हवन का आयोजन 6 फरवरी रविवार को किया गया. डीएवी पब्लिक स्कूल झारखंड जोन सी के क्षेत्रीय अधिकारी डॉक्टर केसी श्रीवास्तव एवं डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर के प्राचार्य एन एन श्रीवास्तव ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की. स्कूल के शिक्षकों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की. हवन एवं प्रार्थना सभा में स्कूल के संगीत शिक्षक सी पी मिश्रा एवं इंद्रनील मित्रा ने भजन प्रस्तुत कर सभी लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया. स्कूल के प्राचार्य एन एन श्रीवास्तव ने महात्मा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्रोवर साहब पूरे पूर्वी भारत के लिए आदर्श एवं महान व्यक्ति थे. उन्होंने शिक्षा के जगत में नई क्रांति लाई थी. उन्होंने झारखंड, बिहार, बंगाल सिक्किम एवं नेपाल में लगभग ढाई सौ स्कूलों की स्थापना कराई. डीएवी संस्था के परचम को लहराया. उन्होंने महात्मा ग्रोवर को मेहनती, प्रबुद्ध, कुशाग्र बुद्धि, नम्र व्यवहार वाला इंसान बताया. डॉ केसी श्रीवास्तव ने ग्रोवर के साथ व्यतीत किए गए अविस्मरणीय क्षणों का जिक्र करते हुए बताया कि उनका योगदान डीएवी संस्था कभी नहीं भुला सकती है. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक पी एन झा, सुनील कुमार पटनायक, शरद कुमार श्रीवास्तव, मौसमी दास, बीके मंडल, एस के दिन बंधु, अनिल कुमार, बीके सिंह, पवन पांडे, वीरेंद्र कुमार, इंद्रनिल मुखर्जी प्रकाश सहाय आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-jbc-plus-two-school-will-get-affiliation-from-cbse/">जामताड़ा
: जेबीसी प्लस टू स्कूल को सीबीएसई से मिलेगी संबद्धता [wpse_comments_template]
धनबाद : डीएवी कोयलानगर में मनाई गई नारायण दास ग्रोवर की पुण्यतिथि

Leave a Comment