Dhanbad : रेलवे की छह यूनियनों की मान्यता का फैसला मतपेटी में बंद हो गया है. यूनियन की मान्यता के लिए धनबाद रेल मंडल सहित ईसीआर के पांचों डिवीजन में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है. मतदान तीन दिनों तक चला. धनबाद रेल मंडल के सभी 33 बूथों पर तीन दिनों में कुल 80.27 प्रतिशत वोट पड़े. मतों की गिनती 12 दिसंबर को होगी, इसके बाद ही विजेता यूनियन का पता चल सकेगा. मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी यूनियन अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं.
धनबाद रेल प्रशासन ने रांगाटांड़ स्थित सामुदायिक भवन को स्ट्रांग रूम बनाया है. वहां पर धनबाद रेल मंडल के 33 बूथों की मतपेटी शनिवार को पहुंच गईं. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में आरपीएफ को तैनात किया गया है. स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी लगाया जा रहा है, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होने पाए.
यह भी पढ़ें : झारखंड के दोबारा निर्वाचित 20 विधायकों की संपत्ति 100 से 2000 प्रतिशत तक बढ़ी
Leave a Reply