Search

धनबाद : दूसरे विषय के छात्रों के इकोनॉमिक्‍स में पीजी करने पर निर्णय जल्‍द

Dhanbad : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी (BBMKU), धनबाद में दूसरे विषय के छात्रों के इकोनॉमिक्‍स विषय में पीजी करने पर निर्णय जल्‍द होगा. यह आश्‍वासन बीबीएमकेयू के प्रभारी कुलपति डॉ. मुकुल नारायण देव ने शुक्रवार, 8 अप्रैल को एकेडमिक काउंसिल की बैठक में दिया. उन्‍होंने कहा कि इस मुद्दे पर विवि की कमेटी दूसरे विश्‍वविद्यालयों की नियमावली का अध्‍ययन करेगी. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लिया जाएगा. बैठक में कई महत्‍वपूर्ण  बिंदुओं पर चर्चा हुई. विवि में संस्कृत में पीजी करने के लिए अब स्नातक में संस्कृत की बाध्यता नहीं रहेगी. वैसे छात्र जिन्होंने स्नातक गणित ऑनर्स किया है, उन्हें एमएससी मैथेमेटिक्स और जिनका ऐच्छिक विषय गणित रहा है, उन्हें पीजी इन मैथेमेटिक्स करने की अनुमति मिलेगी. बैठक में प्रभारी कुलपति के अलावा रजिस्ट्रार डॉ. विकास सिंह, सभी विभागों के डीन, डीएसडब्ल्यू डॉ. देबजानी विश्‍वास, समेत विश्वविद्यालय के अन्‍य पदाधिकारी शामिल थे.

एमबीबीएस के छात्रों को मिलेंगे ग्रेस मार्क्‍स

बैठक में एमबीबीएस समेत व्यावसायिक कोर्स के छात्रों को परीक्षा में ग्रेस मार्क्‍स देने पर सहमति बनी. छात्रों का बीमा कराने पर भी विवि जल्द निर्णय लेगा. बैठक में गुरुनानक कॉलेज में बीबीए की पढ़ाई शुरू करने का प्रस्‍ताव आया. विवि की टीम जल्‍द ही कॉलेज का निरीक्षण कर वहां आधारभूत संरचना की जानकारी लेगी. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर विवि निर्णय लेगा.

फॉरेन लैंग्वेज की जगह मास्टर इन फ्रेंच व जर्मन की डिग्री

एकेडमिक काउंसिल की बैठक में कई अन्‍य बिंदुओं पर सहमति बनी. विवि में एलएलबी ऑनर्स के छात्रों के लिए अब प्रिंसि‍पल ऑफ टैक्सेशन लॉ का पेपर अनिवार्य होगा. यह सेमेस्टर-6 यानी एकेडमिक सत्र 2020-21 से ही ०प्रभावी माना जाएगा. वहीं, फॉरेन लैंग्वेज की जगह अब मास्टर इन फ्रेंच व मास्टर इन जर्मन के नाम से डिग्री मिलेगी. इसके साथ ही विवि में अब कुरमाली की जगह कुड़माली लिखा जाएगा.

विवि की भेलाटांड़ कैंपस में शिफ्टिंग‍ 29 अप्रैल से

इससे पहले प्रभारी कुलपति ने विवि के भेलाटांड़ में बन रहे नए कैंपस का निरीक्षण किया. उन्‍होंने निर्माण कर रही एजेंसी को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. एजेंसी के अधिकारियों वीसी को आश्‍वस्‍त किया कि 10 दिन में प्रशासनिक भवन पूरी तरह बन कर तैयार हो जाएगा. इस पर वीसी ने कहा कि विवि को नए कैंपस में शिफ्ट करने की प्रक्रिया 29 अप्रैल से कर दी जाएगी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=285665&action=edit">यह

भी पढ़ें : धनबाद : रेलवे ठेकेदार बबलू सिंह की हत्या के मिले सुराग, बहुत जल्द होगा खुलासा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp