उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल की आयुक्त की अध्यक्षता में जेआरडीए की 34वीं प्रबंध पर्षद की बैठक संपन्न
Dhanbad : उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल की आयुक्त सह झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार की अध्यक्ष सुमन कैथरीन किस्पोट्टा की अध्यक्षता में मंगलवार 22 अगस्त को समाहरणालय के सभागार में झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की 34 वीं प्रबंध पर्षद की बैठक हुई. बैठक में जेआरडीए के तहत चल रहे सभी विकास कार्य व योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई. इस दौरान बेलगड़िया में चल रहे कार्य का डिवीएशन एस्टीमेट, रिवाइज एस्टीमेट, समय अवधि का विस्तार इत्यादि पर चर्चा की गई. बैठक में बेलगड़िया में निर्मित चार शॉपिंग सेंटर की 60 दुकानों के अलॉटमेंट व एक कम्युनिटी सेंटर को समिति बनाकर हैंडओवर करने का निर्णय लिया गया. साथ ही जेआरडीए के कार्यालय में लेखापाल, कनीय अभियंता, वरीय अभियंता व अन्य कर्मियों को पदस्थापित करने पर भी चर्चा की गई. बैठक के दौरान प्रबंध पर्षद ने 31 जुलाई 2023 तक के फंड यूटिलाइजेशन को स्वीकृति दी. साथ ही वित्तीय वर्ष 2021-22 के ऑडिट रिपोर्ट को अनुमोदन प्रदान किया. बेलगड़िया के बिजली बिल का भुगतान करने, स्कूल, प्राइमरी हेल्थ सेंटर, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, आंगनबाड़ी सेंटर का निर्माण करने, राइट्स लिमिटेड की समय अवधि विस्तार करने और डीपीआर समर्पित करने पर उनके बिल का भुगतान करने, बेलगड़िया में एक पुलिस आउटपोस्ट स्थापित करने के साथ-साथ रेवेन्यू बजट और कैपिटल बजट पर चर्चा की गई. बैठक से पूर्व आयुक्त उत्तरी सुमन कैथरीन किस्पोट्टा को सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बैठक में प्रमंडल आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा, परिवहन सचिव हजारीबाग रवि राज शर्मा, उपायुक्त वरुण रंजन, डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी, बीसीसीएल के अध्यक्ष सह सीएमडी समीरन दत्ता, निदेशक तकनिकी (ऑपरेशन) उदय अनंत कांवले, झरिया मास्टर प्लान के महाप्रबंधक डी मित्तल, जेआरडीए के प्रभारी कुमार बंधु कच्छप, जेआरडीए के महाप्रबंधक (सिविल) देवेंद्र महापात्रा, बीसीसीएल के महाप्रबंधक पर्यावरण, सीएमपीडीआईएल के क्षेत्रीय प्रबंधक सहित बीसीसीएल व जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/dhanbad-fcil-sindri-management-stamped-on-the-news-of-continuous-news/">यहभी पढ़ें : धनबाद : एफसीआईएल सिंदरी प्रबंधन ने लगाई लगातार न्यूज की खबर पर मुहर [wpse_comments_template]
Leave a Comment