धनबाद : दुर्गा,लक्ष्मी व काली पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय
Nirsa : निरसा (Nirsa) तालडांगा आवासीय कॉलोनी पूजा कमेटी की बैठक रविवार 28 अगस्त की देर शाम दुर्गामंदिर परिसर में हुई. बैठक में दुर्गापूजा, लक्ष्मी पूजा व काली पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. इस वर्ष पूजा का 60 वां वर्ष होगा. पूजा को लेकर कमेटी का भी गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष शिवरतन प्रसाद, सचिव मनीष गुप्ता, सह सचिव जयप्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष अजित मिश्र (मोनू), सह कोषाध्यक्ष राकेश उपाध्याय व वोलेंटियर इंचार्ज कुणाल कुमार आजाद शामिल किये गए. मौके पर उपरोक्त लोगों को अलावा नांटू पंडित, रंजीत मिश्र (बाबा), जयनाथ सिंह, राजकुमार सिंह, जेके सिंह, निशिकांत मिश्र, भोला सिंह व कॉलोनीवासी मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment