Search

धनबाद : विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय

आदिवासी जुवन गांवता की बैठक में जुटे मांझी व ग्रमसभा प्रमुख

Maithon :   आमकुड़ा पंचायत सचिवालय में 19 जुलाई बुधवार को शाम आदिवासी जुवन गांवता की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पीएल मुर्मू ने की एवं संचालन अजय मुर्मू ने किया. बैठक में एग्यारकुण्ड प्रखंड क्षेत्र के कुल 22 आदिवासी गांव के मांझी बाबा व ग्रामसभा प्रमुखों ने भाग लिया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आदिवासी जुवन गांवता की ओर से 9 अगस्त को धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा. मौके पर मांझीबाबा रंगाडीह, मांझीबाबा तिलकाडीह, सरजू मरांडी, आनंद, अमित, राजेश मुर्मू, सनातन टुडू, मंगल हांसदा, सुशांत सोरेन, अनूप, विजय हांसदा, हराधन मुर्मू, दीपक, हेमराम, सुभाष हांसदा, प्रेमलाल हांसदा एवं अजय मुर्मू आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp