Search

धनबाद : भगवती जागरण कमेटी की बैठक में भक्तों की सुविधा बढ़ाने का निर्णय

Dhanbad : श्री श्री श्री भगवती जागरण कमेटी की कार्यकारिणी की बैठक ओम उच्चारण के साथ अध्यक्ष एस पी सोंधी की अध्यक्षता में हुई.  शक्ति मंदिर में नवरात्र की तैयारी को लेकर कई प्रस्ताव पारित किये गये. कमेटी के संयुक्त सचिव सुरेन्द्र अरोड़ा ने बताया कि दो अप्रैल से प्रारम्भ नवरात्र में भक्तों की सुविधा को देखते हुए दर्शन के लिए मंदिर के बाहर बांस की रेलिंग बनाई जाएगी एवं महिला-पुरुष की अलग अलग लाइन होगी. दरबार को फूलों से सजाया जाएगा.दो अप्रैल संध्या 6.30 बजे भारत माता की आरती की जाएगी. इसके लिये बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी. सभी भक्त भारत माता की आरती करेंगे एवं गायन  के लिये मनोज सेन एवं गौरव अरोड़ा पार्टी को जिम्मेदारी दी गई. पूरे नवरात्र काल में कमेटी के सदस्य, गार्ड एवं सेवादार भक्तों की सेवा में लगे रहेंगे. कोरोना के कारण प्रसाद का वितरण नहीं हो रहा था. इस नवरात्र से भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा. ग्रीष्म काल को देखते हुए आरती के समय में परिवर्तन किया गया है.  आरती की समय सारिणी प्रातः 5.15 , 7.00 , 11.00 बजे, संध्या 6.00 एवं 8.00 बजे होगी. नवरात्रों मे भक्तों द्वारा लगाये जाने वाले भोग प्रसाद की बुकिंग जारी है. इसके लिये भक्त कार्यालय मे सम्पर्क कर प्रसाद की बुकिंग करा सकते हैं. बैठक में उपाध्यक्ष राजीव सचदेव, सचिव अरुण भंडारी, संरक्षक आई एम मेनन, कोषाध्यक्ष विपिन अरोड़ा, संयुक्त सचिव सुरेंद्र अरोड़ा, सोमनाथ प्रुथी मौजूद थे. यह भी पढ़ें :  धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-entrance-exam-for-300-seats-of-phd-in-may/">धनबाद

: पीएचडी की 300 सीटों के लिए प्र‌वेश परीक्षा मई में [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp