Search

धनबाद: सीएम नहीं, पूर्व मेयर की करतूतों से 8 लेन निर्माण में हुई देरी: नीलम मिश्रा

झामुमो नेत्री किया पलटवार, प्राक्कलित राशि में बढ़ोतरी कर घोटाला का लगाया आरोप

Dhanbad: कर झामुमो की केन्द्रीय सदस्य नीलम मिश्रा ने कहा है कि पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल 8 लेन सड़क पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर बेबुनियाद बयान दे रहे हैं. वास्तविकता यह है कि सड़क के निर्माण कार्य में देरी होने की वजह वह खुद हैं. उन्होंने गबन करने के उद्देश्य से जानबूझ कर सड़क की प्राक्कलित राशि को 410 करोड़ किया, जबकि उसकी वास्तविक लागत मात्र 332 करोड़ ही थी, जो पुनरीक्षण में सामने आयी. उसके बाद पूर्व मेयर पर जांच बैठाई गई थी. शनिवार, 8 जुलाई को गांधी सेवा सदन में प्रेस कान्फ्रेंस कर झामुमो नेत्री ने पूर्व मेयर के बयान पर पलटवार करते हुए उक्त आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि झारखंड किसी एक व्यक्ति के विशेष का योगदान से नहीं बना है. इसके लिए अनेक आंदोलनकारियों ने योगदान दिया है. स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी सर्व सम्मानित नेता थे. उनसे कोई आपत्ति नहीं है. परन्तु शहीदों के सम्मान में भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर 8 लेन सड़क का नामकरण होना चाहिए. इस मौके पर महानगर अध्यक्ष मंटू कुमार चौहान, उपाध्यक्ष वकील दास,, कोषाध्यक्ष टिंकू सरकार, बीस सूत्री जिला सदस्य राष्ट्र प्रमाणिक, संयुक्त सचिव सुदीप दत्ता, संगठन सचिव सिकंदर आलम, मीडिया प्रभारी राजेश तुरी, आमश खानी, सद्दाम हुसैन (अध्यक्ष वार्ड-18), कार्तिक दास, मीडिया प्रभारी जीवन दास, गोविंद दास, शहबाज आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp