Dhanbad : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) परीक्षा विभाग ने पीजी साइंस व आर्ट्स सेमेस्टर-4 (सत्र 2022- 24) का रिजल्ट जारी कर दिया है. लेकिन एमकॉम सेमेस्टर-4 (सत्र 2022- 24) के रिजल्ट में अभी विलंब होगा. विद्यार्थियों को रिजल्ट के लिए 2-3 दिन इंतजार करना पड़ सकता है. इसकी वजह एम कॉम सेमेस्टर-4 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन विलंब से पूरा होना बताया जा रहा है. हालांकि विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल ने कहा है कि एमकॉम सेमेस्टर-4 का रिजल्ट भी जल्द ही जारी कर दिया जायेगा.
बीए-एलएलबी सेमेस्टर 10 की परीक्षा 26 से
बीबीएमकेयू में बीए-एलएलबी सेमेस्टर 10 (सत्र 2018-23) की परीक्षा 26 नवंबर से शुरू होगी. विवि के परीक्षा विभाग ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. परीक्षा 26 नवंबर से शुरू होकर 6 दिसंबर तक चलेगी. परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. ज्ञात हो कि बीए-एलएलबी सेमेस्टर 10 की परीक्षा में एक वर्ष से अधिक का विलंब हुआ है.
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र चुनाव : कैश बांटने का आरोप भाजपा नेता तावड़े ने नकारा, कहा, सीसीटीवी जांच लें, यह विपक्ष की साजिश
[wpse_comments_template]