Search

धनबाद : सीनियर डीसीएम से मिला माल गोदाम श्रमिक संघ का प्रतिनिधिमंडल

सभी माल गोदामों में श्रमिकों के लिए मूलभूत सुविधाएं बहाल करने की मांग
Dhanbad : भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के झारखंड प्रदेश कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार 21 जुलाई को धनबाद रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार से मिला. बैठक के दौरान संघ के पदाधिकारियों ने श्रमिकों के मूलभूत सुविधाओं को लेकर चर्चा की. संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि बैठक के दौरान डिवीजन के सभी माल गोदामों में श्रमिकों की मूलभूत सुविधाओं को लागू करने, विश्रामगृह, कैंटीन के साथ शौचालय निर्माण की मांग की गई. प्रतिनिधिमंडल में राजकुमार पासवान, महेश पासवान, गोपेश्वर सिंह, बंधन उराव व धनबाद डिवीजन के पदाधिकारी संजय कुमार उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/dhanbad-parts-worth-5-lakh-looted-from-jamadoba-water-plant-police-arrested-the-driver-along-with-the-parts-laden-car/">यह

भी पढ़ें : धनबाद : जामाडोबा वाटर प्लांट से 5 लाख के पार्ट्स लूटे, पुलिस ने पार्ट्स लदे कार सहित ड्राइवर को दबोचा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp