Search

धनबाद : राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता में दिल्ली चैंपियन, हरियाणा रनरअप

Dhanbad : झारखंड कुराश संघ की ओर से धनबाद के क्रेडो वर्ल्ड स्कूल में आयोजित सब जूनियर नेशनल कुराश चैंपियनशिप का समापन मंगलवार, 29 मार्च को हुआ. प्रतियोगिता में दिल्‍ली की टीम चैंपियन बनी. ओवरऑल चैंपियन खिताब के ‍लिए दिल्ली व हरियाणा के बीच कांटे का मुकाबला हुआ. दोनों टीमों ने 75-75 अंक हासिल किए, लेकिन एक स्वर्ण पदक ज्यादा होने के कारण दिल्ली की टीम खिताब पर कब्जा जमाने में सफल रही. जबकि हरियाणा दूसरे व मध्य प्रदेश की टीम तीसरे स्थान पर रही. यह जानकारी झारखंड कुराश संघ के सचिव पप्पू कुमार ने दी.

विजेताओं को मिला मेडल व प्रमाणत्र

तीन दिनों तक चली प्रति‍योगिता में देश के विभिन्‍न राज्‍यों के खिलाड़ि‍यों ने भाग लिया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि सीआईएसएफ के कमांडेंट विनायक काजला व अन्‍य अतिथि‍यों ने विजेता खिलाड़ि‍यों को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. राष्ट्रीय रेफरियों व कार्यकर्ताओं को झारखंड कुराश संघ की ओर से मोमेंटो दिया गया. शानदार आयोजन के लिए प्रशिक्षकों व रेफरियों ने झारखंड कुराश संघ व क्रेडो वर्ल्ड स्कूल की प्रशंसा की. आयोजन को सफल बनाने में क्रेडो वर्ल्ड स्कूल के खेल प्रशिक्षक निरंजन कुमार, प्रसनजीत कर, कुणाल चौरसिया, रंजीत हाल्दर, धनबाद कुराश संघ  के वॉलेंटियर्स का विशेष योगदान रहा.

समापन पर ये रहे मौजूद

समापन समारोह में मुख्य अतिथि सीआईएसएफ कमांडेंट विनायक काजला, मिलो दत्ता, क्रेडो वर्ल्ड स्कूल धनबाद के निदेशक हर्षित अग्रवाल, प्राचार्य शर्मिला सिन्हा, धनबाद जिला कुराश संघ के सचिव विद्या, पंचम लाल शर्मा, अरुण कुमार आदि मौजूद थे. मंच संचालन क्रेडो वर्ल्ड स्कूल की शिक्षिका संगीता श्रीवास्तव व श्रुति कुमारी ने किया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=277424&action=edit">यह

भी पढ़ें : धनबाद-सिटी ऑफ डेथ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp