Search

धनबाद: अवैध खनन से दिल्ली-कोलकाता रेल लाइन पर खतरा मंडराया

Nirsa : निरसा (Nirsa) गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र में कोयले के अवैध खनन की सूचना पर बुधवार 20 जुलाई को ईसीएल मुगमा एरिया की सुरक्षा टीम एवं गलफरबाड़ी पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर मुहानों की भराई की. बता दें कि विगत दो महीने तक बंद रहने के बाद फिर से कोयले के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों द्वारा सन्यासी मंदिर के समीप अवैध खनन शुरू कर दिया गया. इस सूचना पर पुलिस और ईसीएल की सुरक्षा टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध खनन स्थलों की भराई की. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन द्वारा कई बार भराई कराने के बावजूद कोयले का अवैध कारोबार शुरू हो जाता है. प्रशासन को पता लगाना चाहिए कि इसके पीछे कौन है, जिसका मनोबल इतना बढ़ा हुआ है. अगर समय रहते इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो दिल्ली-कोलकाता रेल लाइन का अस्तित्व खतरे में आ सकता है. यह भी पढ़ें: धनबाद:ईसीएल">https://lagatar.in/dhanbad-former-mla-arup-chatterjee-met-ecls-cmd-enumerated-the-problems-of-mugma-area/">धनबाद:ईसीएल

के सीएमडी से मिले पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, मुगमा क्षेत्र की समस्याएं गिनाई [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp