Nirsa : साइबर क्राइम से जुड़े मामले में दिल्ली पुलिस ने 26 अगस्त को धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-illegal-coal-laden-truck-stuck-in-mud-villagers-handed-over-to-police/">(Dhanbad)
जिले के कुमारधुबी ओपी अंतर्गत बरडंगाल रविदास टोला में छापेमारी की. टीम बासुदेव रविदास व शंभू रविदास की तस्वीर लेकर सुबह में गांव पहुंची थी. लेकिन ग्रामीणों ने आरोपियों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. उल्टे गांव का ही एक युवक अपराधियों को बचाने टीम के आगे आ गया और बहस भी की. जबकि जिन दो युवकों की तलाश में दिल्ली पुलिस आई थी, वे गांव में ही रहते हैं. टीम बहस करने वाले युवक को पूछताछ के लि, कुमारधुबी ओपी ले गई. बाद में उसे छोड़ दिया गया. टीम को कोई सुराग हाथ नहीं लगा और बैरंग लौट गई. इस संबंध में स्थानीय पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. बताया जाता है कि बरडंगाल रविदास टोला में साइबर अपराधियों का एक गिरोह सक्रिय है. इससे पहले भी दिल्ली और अन्य राज्यों की पुलिस यहां छापेमारी कर चुकी है. लेकिन ग्रमीणों के मौन रहने के कारण हर बार पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा है. ग्रामीण कुछ भी नहीं बताते हैं. टोला के कुछ लोगों का जामताड़ा साइबर अपराधियों से भी संबंध होने की बात बतायी जा रही है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-all-classes-postponed-on-august-27-in-pk-roy-college/">धनबाद
: पीके रॉय कॉलेज में 27 अगस्त को सभी कक्षाएं स्थगित [wpse_comments_template]
धनबाद : साइबर क्राइम मामले में दिल्ली पुलिस का कुमारधुबी में छापा

Leave a Comment