Dhanbad : डेढ़ करोड़ रुपये की साइबर ठगी के मामले में दिल्ली पुलिस की एक विशेष टीम सोमवार देर शाम धनबाद जिले के कुमारधुबी पहुंची. टीम तिहाड़ जेल में बंद कुमारधुबी निवासी आरोपी शिव रविदास को रिमांड पर लेकर आई थी. टीम उसे लेकर बरडंगाल रविदास टोला स्थित उसके घर गई और साक्ष्य एकत्र की. इस दौरान दिल्ली पुलिस के साथ कुमारधुबी ओपी के एएसआई सुरेश देवगम भी थे.
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार शिव रविदास ने अन्य साइबर अपराधियों के साथ मिलकर करीब 1.60 करोड़ रुपये की साइबर ठगी को अंजाम दिया था. इस मामले के अन्य आरोपियों की तलाश दिल्ली पुलिस कर रही है. पुलिस शिव के भाई शंभू रविदास की भी तलाश रही थी, लेकिन वह नहीं मिला. बताया जा रहा है कि वह निरसा के तिलतोड़िया स्थित अपनी ससुराल में छिपा हुआ है. साक्ष्य जुटाने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम आरोपी शिव रविदास को लेकर वापस लौट गई. ग्रामीणों के अनुसार लालच में आकर कई मुहल्ले के कई युवा साइबर ठगों के गिरोह में शामिल हो रहे हैं, जिसका क्षेत्र की सामाजिक स्थिति पर गंभीर असर पड़ रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment