Search

धनबाद :  दिल्ली स्पेशल क्राइम ब्रांच ने किया साइबर ठगी के दो आरोपियों को गिरफ्तार

Dhanbad : दिल्ली की स्पेशल सेल क्राइम ब्रांच ने बरोरा पुलिस के सहयोग से मुराईडीह कॉलोनी के दो युवकों को साइबर ठगी के आरोप में पकड़ा है. दिल्ली की साइबर पुलिस को नेशनल सलाहकार क्राइम पोर्टल से मिली शिकायत के आधार पर स्पेशल सेल की टीम शुक्रवार 25 मार्च को धनबाद जिला के बरोरा थाना क्षेत्र के मुराईडीह पहुंची. बरोरा पुलिस के सहयोग से विनोद गोप और प्रमोद गोप को पकड़ा. उन दोनों पर साइबर के जरिये 41 लाख रुपये ठगी का आरोप है. स्पेशल सेल के पुलिस अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल में मिली शिकायत के बाद लोकेशन के आधार पर देश की छह जगहों पर एक साथ छापेमारी की गई है, जिसमें धनबाद के बरोरा से दो युवकों को पकड़ा गया है. अन्य टीम जामताड़ा, कोलकाता सहित अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि ये लोग डिजिटल फ्रंट के माध्यम से पैसे की ठगी करते हैं. टीम अब आरोपियों को दिल्ली ले जाने की तैयारी कर रही है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-need-to-enhance-technologies-for-sustainable-management-dc/">धनबाद

: सतत प्रबंधन के लिए प्रौद्योगिकियों को बढ़ाने की जरूरत : डीसी [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp