Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) सीनियर सिटीजन को रेल किराया में पूर्व की तरह रियायत देने की मांग विभिन्न संगठनों द्वारा की जा रही है. सीनियर सिटीजन फोरम फॉर रीस्टोरेशन आफ रेलवे कंसेशन के बैनर तले झरिया धनबाद के समाजसेवी अनिल पांडे ने रेल मंत्री को दिल्ली में पत्र सौंपा है. इसके पूर्व वीएसएस इंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष सेवा सिंह के नेतृत्व में भी पत्र दिया जा चुका है. अनिल पांडे ने बताया कि कई संगठनों ने पत्र दिया है. हस्ताक्षर अभियान की प्रति भी रेल मंत्री को दी गई है. 8 सितंबर को फिर रेल मंत्री को स्मार पत्र सौंपा जाएगा. अधिवक्ता तरुण कश्यप ने भी अपने 16 पृष्ठों के आवेदन में सीनियर सिटीजन को पूर्व की तरह रेल किराया में रियायत देने की मांग की है. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/health-workers-from-across-the-state-will-be-mobilized-in-dhanbad-on-august-28/">धनबाद
में 28 अगस्त को होगा राज्य भर के स्वास्थ्य कर्मियों का जुटान [wpse_comments_template]
धनबाद : बुजुर्गों को ट्रेन के किराया में रियायत देने की मांग, समाजसेवी ने रेल मंत्री को पत्र सौंपा

Leave a Comment