Search

धनबाद : पचास प्रतिशत क्षमता पर कोचिंग खोलने की अनुमति की मांग

Dhanbad : कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने शनिवार को धनबाद सांसद और विधायक को सात सूत्री मांग पत्र सौपा. फेडरेशन के प्रदेश संयुक्त सचिव सचिन कुमार ने बताया कि 6 जनवरी 2022 को राज्यपाल, मुख्यमंत्री, तथा शिक्षा मंत्री को ज्ञापन दिया गया था. फेडरेशन ने सात सूत्री मांग  पत्र में कहा है कि 50% क्षमता के आधार पर कोचिंग खोलने की अनुमति दी जाए. छात्रों के टीकाकरण कार्यक्रम को वरीयता दी जाए. सामान्य स्थिति बहाल होने तक शिक्षकों को 20 हजार सहायता प्रति परिवार दी जाए, 2 कोरोड ऋण, बिजली बिल माफ कर किराया भुगतान में रियायत दी जाए, मांग पत्र में जीएसटी दर संशोधित  कर 5 प्रतिशत करने की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्षों से वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण शिक्षा क्षेत्र को सर्वाधिक नुकसान उठाना पड़ा है. कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के कारण शिक्षा की सुविधा के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जा रहा है. लेकिन यह केवल मेट्रो शहरों में प्रभावी है और सिर्फ आर्थिक रूप से संपन्न वर्ग के लिए है. प्रशासन के आदेश से स्कूल और कोचिंग संस्थानों को अधिकांश समय के लिए बंद करना पड़ा जिससे नए एडमिशन में भारी कमी आई और पहले से पढ़ रहे छात्रों की ट्यूशन फीस भी नहीं मिल पा रही है. इसके विपरीत संस्थानों को किराया, बिजली के बिल देने का बोझ बढ़ गया है और अपने कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करना पड़ रहा है. स्थिति चिंताजनक है क्योंकि प्रदेश में कई शिक्षकों ने आत्महत्या तक कर ली है. कहा गया है कि सरकार ने अभी तक शिक्षा क्षेत्र को कोई राहत या पैकेज सहायता नहीं दी है, जबकि सभी क्षेत्रों को राहत दी गई है. कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा.  इस मौके पर कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष नीतू शंकर, प्रदेश कोषाध्यक्ष विनय शर्मा, कमिटी हेड अनुज सिंह, सदस्य अनूप कुमार मौजूद थे. यह भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/price-of-sand-increased-in-jamtara/">जामताड़ा

में बालू की कीमत बढ़ी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp