धनबाद: जिला प्रशासन से पर्याप्त मात्रा में बालू उपलब्ध कराने की मांग
Nirsa : निरसा (Nirsa) भाजपा ग्रामीण जिला के उपाध्यक्ष सह चिरकुंडा नगर पंचायत के उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने चिरकुंडा-कुमारधुबी क्षेत्र में विकास व रोजगार को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन से पर्याप्त मात्रा में बालू उपलब्ध कराने की दिशा में सार्थक पहल करने की मांग की है. पत्रकारों से बातचीत में श्री सिंह ने कहा कि बालू की अनुपलब्धता के कारण हजारों की संख्या में लोग बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं. उन्होंने सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि से भी आग्रह किया कि अपने स्तर से बालू उपलब्ध कराने को लेकर जिला प्रशासन पर दबाव डालें, क्योंकि रोजगार संकट की समस्या क्षेत्र में उत्पन्न हो गई है. कहा कि शीघ्र ही इस मामले को लेकर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से भी मिलेंगे.

Leave a Comment