Search

धनबाद: जिला प्रशासन से पर्याप्त मात्रा में बालू उपलब्ध कराने की मांग

Nirsa : निरसा (Nirsa) भाजपा ग्रामीण जिला के उपाध्यक्ष सह चिरकुंडा नगर पंचायत के उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने चिरकुंडा-कुमारधुबी क्षेत्र में विकास व रोजगार को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन से पर्याप्त मात्रा में बालू उपलब्ध कराने की दिशा में सार्थक पहल करने की मांग की है. पत्रकारों से बातचीत में श्री सिंह ने कहा कि बालू की अनुपलब्धता के कारण हजारों की संख्या में लोग बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं. उन्होंने सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि से भी आग्रह किया कि अपने स्तर से बालू उपलब्ध कराने को लेकर जिला प्रशासन पर दबाव डालें, क्योंकि रोजगार संकट की समस्या क्षेत्र में उत्पन्न हो गई है. कहा कि शीघ्र ही इस मामले को लेकर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से भी मिलेंगे.

  बालू नहीं मिलने से 400 यूनिट का काम ठप

श्री सिंह ने बताया कि नप में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग 400 यूनिट का काम प्रगति पर है, लेकिन बालू नहीं मिलने की स्थिति में काम ठप पडा है. यही स्थिति पूरे एग्यारकुंड, केलियासोल व निरसा प्रखंड में भी है. कहा कि कोरोना काल में काफी संख्या में प्रवासी मजदूर यहां आए हुए हैं और उन्हें बालू की अनुपलब्धता के कारण रोजगार नहीं मिल पा रहा है. बेरोजगारी के कारण क्षेत्र में छोटी-छोटी आपराधिक घटनाओं में बढोतरी देखी जा रही है, जो बहुत बडी समस्या बन सकती है. श्री सिंह ने कहा कि डीसी व एसएसपी जनिहत को ध्यान में रखते हुए बालू की उपलब्धता सुनिश्चित करें और इसके लिए नियम कानून में शिथिलता बरतने की जरूरत पडे तो कदम उठाया जाए. मौके पर जोगरात व डुमरकुंडा दक्षिण पंचायत मुखिया प्रतिनिधि रिंटू पाठक व अजय पासवान, पार्षद अभिषेक दास उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp