Search

धनबाद: बीसीसीएल के शेयर बेचने व विस्थापन नीति के विरोध में प्रदर्शन

Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) बीसीसीएल के 25 प्रतिशत शेयर बेचने, विस्थापन और बीसीसीएल, ECL को कोल इंडिया से अलग करने के विरोध में 7 जुलाई को लोदना स्थित बीसीसीएल के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष बिहार कोलियरी कामगार यूनियन एवं सीटू ने प्रदर्शन किया. CITU , BCKU से जुड़े नेताओं, मजदूरों और एरिया 10 के विस्थापितों ने कोल इंडिया प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बिहार कोलियरी कामगार यूनियन ( सीटू ) के संयुक्त महामंत्री मानस चटर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार BCCL के 25 प्रतिशत शेयर बेचने और BCCL ,ECL को कोल इंडिया से अलग करने की तैयारी कर रही है. साथ ही बगैर लोगों का पुनर्वास किये झरिया को उजाड़ने का प्रयास किया जा रहा है. बीसीसीएल बिना मुआवजा दिए कोयला निकालकर किसानों की जमीन बर्बाद कर रही है. बीसीसीएल सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर का भी पालन नहीं करती. इन तमाम कारगुजारियों के विरोध में संगठन की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 15 जुलाई को इन सभी सवालों को लेकर कोयला भवन के समक्ष भी विशाल प्रदर्शन किया जाएगा. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-youth-commits-suicide-by-hanging-in-khairkabad-gondudih/">धनबाद

: गोंदूडीह के खैरकाबाद में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp