Chirkunda : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ गुरुवार की शाम चिरकुंडा के शहीद चौक पर सनातन धर्म समिति के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल लोगों अपने हाथों में बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो लिखी तख्ती लिये हुए थे. जमकर नारेबाजी भी की. साथ ही संत चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की रिहाई की मांग करते हुए पूरे मामले में केंद्र सरकार से पहल करने की अपील की. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे रंजीत रवानी ने कहा कि बांग्लादेश में पिछले कुछ महीनों से साधु-संतों व हिंदुओं पर लगातार अत्याचार किया जा रहा है. मंदिरों को तोड़ा जा रहा है. सनातनी इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने इस्कॉन के संत चिन्मय कृष्ण दास को तत्काल रिहा करने की मांग की.
यह भी पढ़ें : रांची: सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लिए CCL ने किया समझौता