Topchanchi : ग्रामसभा की उपेक्षा के विरोध में तोपचांची प्रखंड कार्यालय के समक्ष पंचायत प्रतिनिधियों का धरना-प्रदर्शन सोमवार से शुरू होगा. यह जानकारी प्रखंड मुखिया संघ की अध्क्ष लक्ष्मी वर्णवाल ने रविवार को चितरपुर पंचायत में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. कहा कि पंचायतों के विकास के लिए जनता उन्हें चुना है, लेकिन बीडीओ ग्रामसभाओं की लगातार उपेक्षा कर रहे हैं. ग्रामसभा के निर्णयों व प्रस्तावों की कॉपी जब प्रखंड कार्यालय को सौंपी जाती है, तो उसे रद्दी की टोकरी में फेंक दिया जाता है. प्रखंड कार्यालय में सिर्फ पैसा का खेल चल रहा है.
श्रीरामपुर पंचायत के मुखिया प्रसिद्ध सिंह ने बताया कि जनता के साथ अन्याय और अफसरशाही के विरुद्ध अनिश्चितकालीन धरना देने का निर्णय लिया गया है. जीतपुर के मुखिया जाबिर अंसारी ने कहा कि बीडीओ की ओर से मुखियायों के मान-सम्मान का हनन किया जा रहा है. प्रखंड में अबुआ आवास योजना के लाभूकों की सूची में भारी अनियमित बरती गई है. सरकार की गाइडलाइन को दरकिनार कर सूची जारी की गई है. प्रेसवार्ता में तोपचांची प्रखंड प्रमुख आनंद महतो, उमेश महतो, गुलाम सरवर खान, द्वारिका प्रसाद महतो, अमृत रजक, सीताराम महतो, लालचंद महतो, कपिल सिंह, अजमत अंसारी आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : चाय पीने उतरा था लोको पायलट, मौका देख मालगाड़ी 100 की गति से 84 किमी तक भागी…मचा हड़कंप