Katras : मतारी पंचायत के लेदवाडीह गांव में लेदवाडीह मुहर्रम कमेटी द्वारा लाठी खेल का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि झामुमो के वरीय नेता रतिलाल टुडू ने फीता काटकर किया. कमेटी के खिलाड़ियों ने तरह-तरह के लाठी खेल का प्रदर्शन किया. मौके पर कमेटी के सदस्यों ने मुख्य अतिथि को पुष्प बुके प्रदान कर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया. इस अवसर पर नूर मोहम्मद, सोहराब अंसारी, अनवर हुसैन, अहमद हुसैन, हसन अंसारी, नसीम खान, फिरोज अंसारी, मनव्वर अंसारी, शहीद अंसारी, वाहिद अंसारी, दाऊद अंसारी, लतीफ अंसारी, शोएब मल्लिक, तोहिद अंसारी, अख्तर अंसारी, अफसर अंसारी, इरसाद अंसारी, फरीद अंसारी, असरफ अंसारी असफाक अंसारी समीम अंसारी, अहिल हुसैन, ज़ाकिर अंसारी,संजय रजवार, सहजाद अंसारी आदि मौजूद रहे. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-mineral-wealth-is-being-looted-in-jharkhand-dhullu-mahato/">धनबाद:
झारखंड में हो रही है खनिज संपदा की लूट: ढुल्लू महतो [wpse_comments_template]
धनबाद : मतारी के लेदवाडीह में लाठी खेल का प्रदर्शन

Leave a Comment