Search

धनबाद : बकाया वेतन की मांग पर आउटसोर्सिंग कर्मियों का सीएस ऑफि‍स के समक्ष प्रदर्शन

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-bhaura-resident-bccl-worker-hanged-himself/">(Dhanbad)

जिले के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में कोरोना काल से कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों ने 5 महीने के बकाया वेतन का भुगतान व स्थाई नौकरी की मांग को लेकर 24 जून को सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. कोरोना के समय अगस्त 2020 में विभाग में करीब 400 आउटसोर्स कर्मियों की नियुक्ति की गई थी. नवंबर 2021 से मार्च 2022 तक का इनका वेतन बकाया है. मार्च से इन्‍हें काम से हटा दिया गया है. इससे इनके समक्ष रोजगार का संकट उत्‍पन्‍न हो गया है. परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है. प्रदर्शन का नेतृत्‍व कर रहे विशाल कुमार महतो ने कहा कि कोरोना के समय आउटसोर्स कर्मियों से सदर अस्पताल, निरसा सीएचसी, रेलवे स्टेशन, एसएनएमएमसीएच के माइक्रो बायोलॉजी लैब, कोविड सेंटर, पीजी ब्लॉक और मोबाइल टीम का काम लिया गया. लेकिन 5 महीने का बकाया वेतन दिए बिना ही उन्‍हें काम से हटा दिया गया. कर्मियों ने सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपकर बकाए वेतन का जल्‍द भुगतान करने व नौकरी पर दोबारा रखने की मांग की है. आउटसोर्स कर्मी सुबोध रवानी ने कहा कि 2 वर्षों तक बिना किसी छुट्टी के कर्मिैयों ने नि:स्वार्थ भावना से मरीजों की सेवा की. लेकिन कोरोना थमने के बाद उन्‍हें काम से हटा दिया गया. यह श्रम कानून के खिलाफ है. उन्‍होंने चेतावनी दी कि यदि‍ मांगें जल्‍द पूरी नहीं हुईं, तो सभी आउटसोर्स कर्मचारी रणधीर वर्मा चौक पर भूख हड़ताल पर बैठेंगे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-masses-burnt-effigy-of-pm-modi-in-protest-against-agneepath-scheme/">धनबाद

: अग्निपथ योजना के विरोध में मासस ने फूंका पीएम मोदी का पुतला [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp