Dhanbad : सूर्या हांसदा एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आदिवासी समाज ने गुरुवार को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन किया. आदिवासी समन्वय समिति के बैनर तले लोगों ने राज्य सरकार और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बाबा तिलका मांझी स्मारक समिति के सदस्य मनमोहन हेंब्रम व रायमुनि देवी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने फर्जी एनकाउंटर दिखाकर सूर्या हांसदा की हत्या की है.
उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार आदिवासियों को निशाना बना रही है. सूर्या न केवल सामाजिक कार्यकर्ता था, बल्कि हजारों बच्चों को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराता था. समिति ने चेतावनी दी कि जब तक सीबीआई जांच की मांग पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा. जरूरत पड़ी तो वे विधानसभा घेराव भी करेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment