Jharia : बीसीसीएल लोदना एरिया के आसपास के ग्रामीणों ने बुधवार को बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के बैनर तले एरिया कार्यालय के मेन गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया. बेरोजगारी की बढ़ती समस्या से परेशान स्थानीय लोग प्रबंधन से बंद पड़ी 6 नंबर साइडिंग को फिर चालू करने की मांग कर रहे थे. उन्होंने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
प्रदर्शनकारीयों ने बताया कि साइडिंग बंद होने के बाद से यहां के लोगों की रोजी-रोटी पर असर पड़ा है. बेरोजगारी से वे लोग परेशान हैं. उन कर्मचारियों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जो पहले साइडिंग में काम करते थे. उनके पीएफ का भुगतान भी अब तक नहीं हुआ है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं, तो उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-truck-laden-with-liquor-collides-with-tractor-and-tempo-3-people-injured/">गिरिडीह
: शराब लदे ट्रक ने ट्रैक्टर व टेंपो को मारी टक्कर, 3 लोग घायल
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3