Search

धनबाद : महुदा महाविद्यालय जांच करने पहुंची डीईओ प्रबला खेस

Baghmara- महुदा महाविद्यालय महुदा में जांच करने जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस पहुँचे जांच के दौरान कॉलेज कार्यालय में स्थानीय ग्रामीणों, कॉलेज के कर्मचारियों तथा सचिव के बीच बातचीत के दौरान आपस में ही उलझ गये और गाली गलौज सहित जूता-चप्पल मारने तक बात तक पहुंच गयी.

  विवाद बढ़ता देख बगैर जांच लौटी डीईओ

विवाद बढ़ने के कारण बिना जांच किए ही जिला शिक्षा पदाधिकारी वापस लौट गई. वह अपने साथ कॉलेज की कई संचिका भी ले गई. उन्होंने कहा कि कॉलेज में भ्रष्टाचार की कई लिखित शिकायत मिली थी. उन्हीं के शिकायतों की जांच के लिए महाविद्यालय पहुंचे, लेकिन लोगों के आपस में उलझने के कारण वह कार्यालय में ही संचिका मंगा कर जांच करेंगी. उन्होंने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज चल रहा है. लोग इसे शांति पूर्वक चलने दें, तभी क्षेत्र के बच्चों का भला हो सकता है.

  ग्रामीणों ने लिया था सूचना अधिकार का सहारा

स्मरण रहे कि कॉलेज में हो रही गड़बड़ी को लेकर स्थानीय ग्रामीणों एवं कर्मचारियों ने सूचना अधिकार के तहत शिक्षा विभाग से जानकारी मांगी थी. कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन भी किया था. शासी निकाय के अध्यक्ष स्थानीय विधायक ढुल्लू महतो के हस्तक्षेप के बाद कर्मचारियों ने आंदोलन समाप्त कर दिया था. उन्हीं शिकायतों की जांच करने जिला शिक्षा अधिकारी महुदा इंटर महाविद्यालय पहुंची थी.

  जांच में सहयोग करेंगे : प्राचार्य

पूछे जाने पर कॉलेज के प्राचार्य श्यामलाल महतो ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा कॉलेज की शिकायत की गई थी,  जांच के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी आई थी. आगे की जांच वह अपने कार्यालय में करेंगी और वह उसमें पूर्ण सहयोग करेंगे. यह भी पढ़ें : बेलगड़िया">https://lagatar.in/meeting-for-action-on-arson-in-belgadia-shop/">बेलगड़िया

की दुकान में आगजनी पर कार्रवाई के लिए बैठक [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp