Dhanbad : नियोजन की मांग को लेकर झमाडा प्रबंधन के खिलाफ एक माह से धरना दे रहे आश्रितों के सब्र का बांध टूट रहा है. अब 31 मार्च को प्रबंधन के खिलाफ पूरे परिवार के साथ आश्रित सड़कों पर उतरेंगे. उपायुक्त को ज्ञापन : अरविंद हाड़ी ने बताया कि अनुकंपा नियोजन की मांग को लेकर आश्रित 22 फ़रवरी से झमाडा के मुख्य द्वार के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना- प्रदर्शन कर रहे हैं. परंतु आज तक झमाडा प्रबंधन के द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं की गयी है. प्रबंधन के निराशाजनक रवैए से सभी खिन्न हैं.आश्रितजन 31 मार्च को सपरिवार झमाड़ा मुख्य द्वार से रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त कार्यालय जाएंगे एवं उपायुक्त को ज्ञापन देंगे. यह भी पढ़ें : तीसरा">https://lagatar.in/dhanbad-in-the-third-illegal-business-of-coal-busted-two-trucks-seized/">तीसरा
में कोयला के अवैध कारोबार का भंडाफोड़, दो ट्रक जब्त [wpse_comments_template]
धनबाद: अनुकंपा नियोजन की मांग पर अड़े झमाडा आश्रित, अब सड़क पर उतरेंगे

Leave a Comment