Dhanbad: एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय में सामाजिक सुरक्षा कोषांग में कार्यरत कर्मी रेणु कुमारी को शिवलीबाड़ी पुरब पंचायत के उप मुखिया पति द्वारा फोन पर गाली गलौज, जान से मार देने की धमकी व अश्लील भाषा का प्रयोग किये जाने की शिकायत भुक्तभोगी द्वारा निरसा थाना में की गई. शुक्रवार को प्रखंड के सभी कर्मी गोलबंद होकर एक दिन का काम बंद करते हुए निरसा थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराते हुए अविलंब कार्रवाई की मांग की. कहा गया कि अगर जल्द ही आरोपी पर कार्रवाई नहीं हुई तो रणनीति बनाकर अपनी मांग को राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन के पास ले जायेंगे.
भुक्तभोगी रेणु ने बताया कि गुरुवार शाम 4.30 बजे शिवलीबाड़ी पूरब पंचायत के उप मुखिया सोनी देवी के पति टिंकू साव के द्वारा फोन पर गाली गलौज करने, अश्लील भाषा का प्रयोग करने तथा प्रखंड कार्यालय पहुंचकर जान से मार देने जैसी बात की गई है. जिससे मैं मानिसक रूप से काफी परेशान हूं. उसके इस बर्ताव के बाद मैं प्रखंड का कार्य नहीं कर पा रही हूं. इससे सरकारी काम में बाधा उत्पन्न हो रही है. भुक्तभोगी ने गुहार लगाई है कि आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
जब इसकी सूचना प्रखंड कार्यालय को मिली तब सभी कर्मी निरसा थाना पहुंचकर उप मुखिया के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. कहा कि अगर जनप्रतिनिधि इस तरह से व्यवहार करेंगे तो प्रखंड कार्यालय में काम करना मुश्किल हो जाएगा. बता दें कि सरकार के आदेश के बावजूद भी जनप्रतिनिधियों के पति और उसके परिवार के सदस्यों द्वारा अपने आप को जनप्रतिनिधि बता कर मनमानी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस पर विभाग को सारी जानकारी रहने के बाबजूद कोई कार्रवाई नहीं करने से जनप्रतिनिधि पतियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है.
इसे भी पढ़ें– ED ने झामुमो के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल का बयान चार्जशीट के साथ अटैच किया