Search

धनबाद : कृषि क्षेत्र में बैंकों का प्रदर्शन कम होने पर उपायुक्त ने जताई नाराजगी

Dhanbad :  उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट लेवल कंसलटेटिव कमिटी (डीएलसीसी) की बैठक 12 अप्रैल को समाहरणालय के सभागार में हुई. उपायुक्त ने सभी बैंकों को केसीसी के लंबित आवेदनों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कृषि क्षेत्र में बैंकों का प्रदर्शन अपेक्षाकृत कम होने के कारण नाराजगी भी जताई. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तथा पंजाब नेशनल बैंक को कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत दी. बैठक में पंजाब नेशनल बैंक के अधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित नहीं होने के कारण पीएनबी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का तथा डीएलसीसी की बैठकों में बैंक के अधिकृत पदाधिकारी को संपूर्ण डाटा के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया. बैठक में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि राजीव रंजन ने सभी बैंकों से समय-समय पर बैठक कर सीडी रेशियो को बेहतर करने को कहा. उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार हर बैंक को महीने के तीसरे शुक्रवार को वित्तीय साक्षरता कैंप का आयोजन कर मास काउंसलिंग करनी चाहिए. बैठक में प्रधानमंत्री स्वनिधि, मुद्रा लोन, क्रॉप लोन, एसएचजी क्रेडिट लिंकेज, पीएमईजीपी सहित अन्य मुद्दों की समीक्षा की गई. बैठक में टुंडी  विधायक टुंडी मथुरा प्रसाद महतो, धनबाद सांसद के प्रतिनिधि नितिन भट्ट, झरिया विधायक के प्रतिनिधि के.डी. पांडेय, एलडीएम नकुल कुमार साहू, आरबीआई के प्रतिनिधि राजीव रंजन, डीडीएम नाबार्ड रवि लोहानी तथा सभी बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-gail-gas-limited-discussed-with-the-general-secretary-regarding-png-and-cng/">धनबाद:

गेल गैस लिमिटेड ने PNG और CNG को लेकर की जीटा महासचिव से चर्चा [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp