Search

धनबाद: ललिता अग्रवाल को उपायुक्त ने सौंपा सहायता राशि का चेक

Dhanbad: उपायुक्त-सह-अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह ने ललिता अग्रवाल को एक लाख की अनुग्रह राशि का चेक सौंपा. उपायुक्त ने अपने कार्यालय कक्ष में आज बुधवार को अनुग्रह राशि का चेक प्रदान किया है. आपको बता दें कि एक सड़क हादसे में ललिता अग्रवाल की बेटी की मौत हो गई थी. ये हादसा 13 मार्च 2021 को बलियापुर अंचल अंतर्गत बेलगड़िया मोड़, पेट्रोल पंप के पास हुआ था. इस सड़क दुर्घटना में पुराना बाजार निवासी ललिता अग्रवाल की पुत्री रिमझिम अग्रवाल की मौत हो हो गई थी. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-family-on-hunger-strike-demanding-compensation-and-planning/38672/">धनबाद:

मुआवजा और नियोजन की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठा परिवार

राज्य आपदा मोचन निधि से सहायता राशि

गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड सरकार के संकल्प के अंतर्गत सड़क दुर्घटना से मृतक के आश्रित/हकदार को एक लाख रुपये अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान है. जो राज्य आपदा मोचन निधि के अंतर्गत दिया जाता है. जिसके आलोक में बुधवार को ललिता अग्रवाल को उपायुक्त द्वारा अनुग्रह अनुदान राशि के चेक प्रदान किया गया. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-deputy-commissioner-formulated-strategy-for-kovid-19-special-vaccination/38720/">धनबाद:

कोविड-19 विशेष टीकाकरण को लेकर उपायुक्त ने बनाई रणनीति

पीड़ित परिवार को हर संभव की जाएगी मदद

इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि, पूरे राज्य में धनबाद प्रथम ऐसा जिला है, जहां ऐसे मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए, राज्य सरकार के संकल्प के अंतर्गत अनुग्रह अनुदान की राशि प्रदान की गई हो. उन्होंने यह भी बताया कि ललिता अग्रवाल को जिला प्रशासन की तरफ से हर संभव सहायता उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही उन्होंने ललिता अग्रवाल के बच्चों के कंप्यूटर प्रशिक्षण एवं नियोजन के संबंध में भी सहयोग करने की बात कही है. इसे भी पढ़ें- हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-rti-activist-rajesh-mishra-gets-bail/38737/">हजारीबाग:

आरटीआई एक्टिविस्ट राजेश मिश्रा को मिली जमानत

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp