Search

धनबाद: शहीद इसरार खान की मां को उपायुक्त ने सौंपा 10 लाख रुपये का चेक

Dhanbad: आज मंगलवार के दिन उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने एक शहीद परिवार को आर्थिक मदद की है. उपायुक्त ने अपने कार्यालय कक्ष में बीएसएफ के शहीद जवान मोहम्मद इसरार खान की मां खेरून निशा को विशेष सहायता राशि दी है. जिसके तहत उपायुक्त ने शहीद की मां को दस लाख रुपये का चेक प्रदान किया है. आपको बता दें कि 4 अप्रैल 2019 को छत्तीसगढ़ के कांकेर में हुई एक नक्सली मुठभेड़ में इसरार खान वीर गति को प्राप्त हुए थे. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-workers-death-due-to-not-getting-ambulance-on-time-family-commits/37991/">धनबाद

: समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने से मजदूर की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

शहीद परिवार की आर्थिक मदद

शहीद मोहम्मद इसरार खान सीमा सुरक्षा बल की 114वीं. बटालियन खाजूवाला (राजस्थान) में पदस्थापित थे. शहीद मोहम्मद इसरार खान का परिवार तिसरा थाना क्षेत्र के साउथ गोलकडीह में रहता है. और उनके भाई मोहम्मद इरफान को 26 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस के मौके पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया था. उपायुक्त ने शहीद के ससम्मान में उन्हें निम्न वर्गीय लिपिक के पद का नियुक्ति पत्र दिया. जिसके बाद आज शहीद की मांता को दस लाख रुपये का चेक सौंपा. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-criminals-firing-terror-in-ambe-mining-outsourcing-companys-office/38033/">धनबाद

: अंबे माइनिंग आउटसोर्सिंग कंपनी के कार्यालय में अपराधियों ने की फायरिंग, दहशत

शहीद इसरार खान का कार्यकाल

इसरार खान की सेना में नियुक्ति वर्ष 2013 में मालदा से हुई थी. शहीद इसरार खान की छत्तीसगढ़ में पोस्टिंग वर्ष 2017 में ही हुई थी. जिसके बाद वे दिसम्बर 2018 में छुट्टी पर आये थे. और दो जनवरी 2019 को वापस अपनी ड्यूटी पर गये थे. शहीद इसरार खान आरक्षक के पद पर छत्तीसगढ़ में तैनात थे. इसी क्रम में 4 अप्रैल 2019 को छत्तीसगढ़ के कांकेर स्थित पतरापुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों के साथ हुई एक मुठभेड़ में इसरार खान शहीद हो गये थे. इसे भी पढ़ें- पुलिसकर्मियों">https://lagatar.in/jharkhand-police-mens-association-is-preparing-for-a-phased-agitation-for-many-demands-of-policemen/38136/">पुलिसकर्मियों

की कई मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी कर रहा है झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp