दोषियों को सामने लाएं, प्राथमिकी दर्ज करें
उपायुक्त बुधवार की दोपहर गोपीनाथपुर कोलियरी के बंद ओसीपी में अवैध कोयला खनन के दौरान मलबे में दबकर 5 लोगों की मौत के मामले की जांच करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि यदि ईसीएल प्रबंधन द्वारा कोयला चोरी या अन्य मामलों में अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया जाता है, तो भी पुलिस अनुसंधान में दोषियों को सामने लाकर उन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करें. हर हालत में दोषियों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने स्वीकार किया कि पुलिस एवं प्रशासन के लोग आम जनों को यह समझाने में विफल रहे हैं कि अवैध खनन के दौरान यदि उनकी जान जाती है तो उन पर या उनके परिजनों पर मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा. अगर यह विश्वास लोगों के बीच पैदा हो जाए तो जिनके परिजन काल के गाल में समाते हैं, वे सामने आकर संगठित रूप से कोयला तस्करी करा रहे गिरोह के सदस्यों का नाम बताएंगे.जिनका माइनिंग एरिया, वही होगा दोषी
इस घटना के लिए दोषी कौन सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जिनका माइनिंग एरिया है, उनकी जिम्मेवारी बनती है कि वे अपनी आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था सीआईएसएफ, ईसीएल सिक्योरिटी से कोयला चोरी पर अंकुश लगवाएं. जहां उन्हें लगता है कि जिला पुलिस बल का सहयोग लेना चाहिए, जिला पुलिस सहयोग के लिए तैयार है.अवैध उत्खनन स्थल एवं ओसीपी का किया निरीक्षण
उपायुक्त संदीप सिंह,एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी, डीजीएमएस के अधिकारी मनोज कुमार साहू एसडीपीओ पितांबर सिंह खेरवार बीडीओ विकास कुमार राय सीओ नितिन शिवम गुप्ता थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव गोपीनाथपुर कोलियरी ओसीपी पहुंचे. उपायुक्त ने ओसीपी एवं उस स्थल का निरीक्षण किया, जहां अवैध खनन के दौरान मलबा गिरने के कारण 6 लोगों की दबकर मौत हो गई थी.ईसीएल महा प्रबंधक को दिया निर्देश
उन्होंने ईसीएल के महाप्रबंधक बीसी सिंह को निर्देश दिया कि यदि यहां र उत्पादन नहीं करना है तो जल्द खुले स्थान की भराई कराएं. उन्होंने कहा कि जो लोग संगठित रूप से अवैध उत्खनन कराते हैं, उन्हें चिन्हित कर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराएं. कोयला चोरी रोकने के लिए आपके पास स्वयं काफी संसाधन है आप उसका उपयोग कर सकते हैं.एसडीपीओ और थाना प्रभारी को भी पैनी नजर रखने को कहा
उन्होंने एसडीपीओ पीतांबर सिंह खेरवार, थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव को भी निर्देश दिया कि यदि ईसीएल प्रबंधन अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराती है तो पुलिस अनुसंधान में सही लोगों को सामने लाकर उन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करें. उन्होंने डीसीएमएस के अधिकारी मनोज कुमार साहू को कहा कि कोयला उत्पादन में कंपनी द्वारा सही एवं निर्धारित सुरक्षा मापदंडों का प्रयोग किया जा रहा है या नहीं, इस पर नजर रखें. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/demand-of-dhanbad-district-congress-president-ten-lakh-each-to-the-families-of-the-dead/">धनबादजिला कांग्रेस अध्यक्ष की मांग - मृतकों के परिवारजनों को मिले दस-दस लाख [wpse_comments_template]

Leave a Comment