Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) दुर्गापूजा में नगर आयुक्त सतेंद्र कुमार ने नदी, तालाब सहित जलाशयों में मूर्ति विसर्जन पर रोक लगाते हुए बयान जारी किया था. अब लोग उस रोक को ठेंगा दिखाते हुए धड़ाधड़ तालाबों में प्रतिमा विसर्जन कर रहे हैं. पूजा की सामग्री से भी तालाब अटे पड़े हैं. बुधवार 5 अक्टूबर की देर शाम शहर के पम्पू तालाब, रानी बांध तालाब सहित अन्य स्थानों पर प्रतिमा विसर्जन के साथ पूजा की सामग्री का विसर्जन किया गया. दूसरे दिन 6 अक्टूबर गुरुवार को भी शहर के कुछ पंडालों से प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा. यह सिलसिला शुक्रवार तक जारी रहेगा. दुर्गा पूजा समिति से जुड़े लोगों का कहना है कि प्रतिमा विसर्जन जलाशयों में नहीं तो कहां करेंगे. नगर आयुक्त को इस सवाल का भी जबाब देना चाहिए. इस संबंध में नगर आयुक्त से पूछे जाने पर उन्होंने नो कमेंट कह कर पल्ला झाड़ लिया. ज्ञात हो कि दुर्गा पूजा के दौरान नगर आयुक्त ने बयान जारी कर कहा था कि शहर के तालाब या अन्य किसी भी जलाशय में पूजा सामग्री व प्रतिमा विसर्जन पर रोक रहेगी. नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नगर पालिका एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-police-niece-sticks-on-those-who-immersed-the-idol-in-jharia-people-ran-away-leaving-the-idol/">धनबाद
: झरिया में प्रतिमा विसर्जन करनेवालों पर पुलिस ने भांजी लाठी, मूर्ति छोड़ भागे लोग [wpse_comments_template]
धनबाद : नगर आयुक्त की रोक के बावजूद जलाशयों में हो रहा प्रतिमा विसर्जन

Leave a Comment