Dhanbad : धनबाद डीडीसी सन्नी राज ने शुक्रवार को धनबाद प्रखंड की दामोदरपुर व धोखरा पंचायत का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आवास प्लस योजना के तहत आने वाले परिवारों के आवासों का भौतिक सत्यापन किया. निरीक्षण के क्रम में डीडीसी की नजर एक ऐसी महिला पर पड़ी जो अत्यंत जर्जर मकान में रह रही थी. उन्होंने मौके पर जाकर महिला से बात की. उसने बताया कि उसका पति छोड़ दिया है और वह लंबे समय से अकेले ही जर्जर घर में जीवन यापन कर रही है.
महिला की दयनीय स्थिति को देख डीडीसी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए ऑन द स्पॉट अंबेडकर आवास योजना के तहत उसे आवास उपलब्ध कराने की अनुशंसा की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरी प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश भी दिया.
डीडीसी ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता है. किसी भी पात्र व्यक्ति को वंचित नहीं रहने दिया जाएगा. उन्होंने दामोदरपुर स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर व पंचायत भवन का भी जायजा लिया. मौके पर जिला समन्वयक सुशांत कुमार, प्रखंड समन्वयक, पंचायत सेवक, मुखिया सहित अन्य उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment