Dhanbad : धनबाद के डीसी संदीप सिंह ने ईंट-मिट्टी जैसे लघु खनिजों का मूल्य निर्धारण को लेकर 10 अप्रैल लघु खनिज समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में झारखंड लघु खनिज रियायत नियमावली 2004 के नियम 66 के तहत खनिज के मूल्य निर्धारण के विभिन्न पैरामीटर्स पर चर्चा हुई. जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर ने बताया कि जल्द ही नई दर का निर्धारण कर कीमत लागू कर दी जाएगी.
बैठक में अपर समाहर्ता (राजस्व) नंदकिशोर गुप्ता, वाणिज्य कर विभाग के पंकज वर्मा, एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी, डीटीओ राजेश कुमार सिंह मौजूद थे.
[wpse_comments_template]