Dhanbad : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=303162&action=edit">
(Dhanbad) जिले के लायंस क्लब इंटरनेशनल कतरास के संस्थापक देव कुमार वर्मा क्लब के जोनल चेयरपर्सन बनाए गए हैं. जिलापाल विवेक चौधरी ने उनका मनोनयन सत्र 2022- 23 के लिए किया है. उनका मनोनयन कोलकाता में हुए मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट कन्वेंशन हुआ. कन्वेंशन में क्लब के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नामित एपी सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने देव कुमार वर्मा को शुभकामनाएं दी. ज्ञात हो कि सामाजिक सरोकार में लायंस क्लब इंटरनेशनल विश्व के 157 देशों में सेवाएं दे रहा है. भारत में इसकी 1100 से अधिक शाखाएं हैं. देव कुमार वर्मा ने कहा कि क्लब के सदस्यों को साथ लेकर मानव सेवा का कार्य और बेहतर तरीके से करेंगे. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=303185&action=edit">धनबाद:
डॉक्टर समीर निजी काम से गए हैं, लौट आएंगे -डीएसपी [wpse_comments_template]
धनबाद : लायंस क्लब इंटरनेशनल के जोनल अध्यक्ष बने देव कुमार

Leave a Comment