Dhanbad : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-students-baffled-by-maths-questions-in-jee-advanced-exam/">
(Dhanbad) जिले के गोविंदपुर स्थित आरएस मोर कालेज राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में 29 अगस्त को संगोष्ठी का आयोजन हुआ. प्राचार्य डॉ. प्रवीण सिंह ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है. अनुशासित जीवन के लिए खेल बहुत जरूरी है. इससे बच्चों में सकारात्मक सोच के साथ व्यवस्थित जीवन शैली विकसित होती है. संयोजक त्रिपुरारी कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सौहार्द के लिए खेल का विशेष महत्व है. खेल प्रभारी प्रकाश कुमार प्रसाद ने कहा कि खेल मानसिक और शारीरिक विकास के लिए जरूरी है. संगोष्ठी को डॉ. श्याम किशोर सिंह, डॉ. रत्ना कुमार, डॉ. अजीत कुमार बर्णवाल, डॉ. कुसुम रानी, डॉ. अमित प्रसाद, प्रो. अविनाश कुमार, प्रो. सत्य नारायण गोराई, प्रो. तरुण कांति खलखो, प्रो. स्नेहलता तिर्की, प्रो. अंजू कुमारी, डॉ. कुहेली बनर्जी, प्रो. रागिनी शर्मा, प्रो. इक़बाल अंसारी, प्रो. राकेश ठाकुर, प्रो. पूजा कुमारी, प्रो. स्नेहलता होरो, प्रदीप महतो, शंकर रविदास, सुजीत मंडल, रतन टोप्पो, मनोज तिर्की आदि ने संबोधित किया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-new-city-is-taking-shape-on-8-lane-road-side-beauty-enhanced-by-skyscrapers/">धनबाद
: 8 लेन सड़क किनारे नया शहर ले रहा आकार, गगनचुंबी इमारतों से बढ़ी खूबसूरती [wpse_comments_template]
धनबाद : खेल से सकारात्मक सोच व व्यवस्थित जीवन शैली का विकास- प्राचार्य

Leave a Comment