Nirsa : मध्यदेशीय समाज की कुमारधुबी इकाई ने 27 अगस्त को धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-students-of-jharia-vihar-visited-iit-ism/">(Dhanbad)
जिले की एग्यारकुंड उत्तर पंचायत स्थित बाबा गणिनाथ मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया. समारोह में कुमारधुबी, चिरकुंडा, मैथन, निरसा व आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए. इनमें में महिलाओं व बच्चों की भी अच्छी भागीदारी थी. वक्ताओं ने समाज के विकास के लिए आपसी एकजुटता व शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया. कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के मेघावी बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए समाज को आगे आने की जरूरत है. समाज से दहेज प्रथा को जड़ से समाप्त करने का संकल्प लिया गया. इसके साथ ही लोगों से बाबा गणिनाथ मंदिर के निर्माण में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की गई. इससे पहले बच्चों ने नृत्य-संगीत प्रस्तुत कर आगंतुकों का स्वागत किया. अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया. मौके पर मध्यदेशीय समाज की निरसा शाखा के अध्यक्ष अरविंद साव, विनोद गुप्ता, संतोष गुप्ता, प्रेम गुप्ता, रंजन साव, बिट्टू साव, मनोज गुप्ता, अवधेश गुप्ता, सुजीत साव, राजकुमार गुप्ता आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-students-of-jharia-vihar-visited-iit-ism/">धनबाद
: झरिया विहार के छात्रों ने किया आईआईटी आईएसएम का भ्रमण [wpse_comments_template]
धनबाद : आपसी एकजुटता व शिक्षा को बढ़ावा से होगा समाज का विकास

Leave a Comment