Search

धनबादः जिला परिषद की बैठक में विकास योजनाओं पर चर्चा, आय के स्रोत मजबूत करने पर सहमति

Dhanbad : धनबाद जिला परिषद कार्यालय में विकास को लेकर शनिवार को महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में जिप अध्यक्ष शारदा सिंह, उपाध्यक्ष, डीडीसी सन्नी कुमार व सभी सदस्य उपस्थित रहे. इसमें जिला परिषद की विकास योजनाओं, परिसंपत्तियों के बेहतर उपयोग व राजस्व बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा हुई.


बैठक के बाद जिप अध्यक्ष शारदा सिंह ने बताया कि डीडीसी सन्नी कुमार के साथ जिला परिषद द्वारा संचालित दुकानों, भूमि व होर्डिंग से होने वाली आय को लेकर गंभीर विचार-विमर्श किया गया. वर्तमान में फंड की कमी के कारण कई महत्वपूर्ण योजनाएं अटकी हुई हैं, जिन्हें गति देने के लिए राजस्व के स्रोतों को सशक्त करना अत्यंत आवश्यक है.


अध्यक्ष ने यह भी बताया कि जिला परिषद के अंतर्गत आने वाली कई परिसंपत्तियां खाली पड़ी हैं. इन पर नई योजनाएं शुरू कर उनका व्यावसायिक उपयोग किए जाने पर चर्चा हुई है. ताकि आय में वृद्धि हो सके और विकास कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाया जा सके. बैठक में सहमति बनी कि राजस्व संग्रह प्रणाली को पारदर्शी व प्रभावी बनाया जाएगा जिससे आय का समुचित उपयोग कल्याणकारी योजनाओं में किया जा सके.

 

डीडीसी सन्नी कुमार ने कहा कि जिला परिषद की दुकानों के निर्माण, मरम्मत, रखरखाव व राजस्व वसूली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने पर सहमति बनी है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रशासन व जिला परिषद मिलकर योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएंगे. ताकि आम जनता को समय पर विकास कार्यों का लाभ मिल सके.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp