धनबाद: मटकुरिया जैन मंदिर में भजन-कीर्तन पर झूमे श्रद्धालु

Dhanbad : मटकुरिया स्थित जैन मंदिर में श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान की पूजा-अर्चना 26 जून से की जा रही है. पूजा 4 जुलाई तक चलेगी. 29 जून गुरुवार को महामंडल विधान के चौथे दिन पंडित दीपक शास्त्री के भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. उन्होंने भक्ति गीतों से समां बांध दिया. कार्यक्रम में धैया जैन मंदिर से संजय गोधा, सुशील बाकलीवाल, प्रमोद जैन, वरुण गोधा, सपना जैन, स्वाति जैन, राखी जैन, साधना जैन, नीलम जैन, करुणा जैन के अलावा मटकुरिया जैन मंदिर के सुखमाल जैन,सीरमेश जैन, स्वयंलता जैन, संजय जैन, सत्येंद्र जैन, नीरज जैन,वीप्रीति जैन, तृप्ति जैन, सोनू जैन,सविता जैन, सिम्मी जैन, श्वेता जैन आदि ने भाग लिया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment