Search

धनबाद : रामनवमी पर हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता, हुआ झंडा पूजन

Dhanbad : धनबाद शहर व आसपास के इलाकों में रविवार, 10 अप्रैल को राम जन्‍मोत्‍सव यानी रामनवमी की धूम है. पूरा कोयलांचल भगवान श्रीराम और भक्‍त हनुमान की भक्ति में लीन है. शहर के हनुमान मंदिरों में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं का कारवां जुटने लगा. लोगों ने श्रद्धाभाव से महावीरी झंडे की पूजा-अर्चना की और वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मंदिर परिसर में ध्वजारोहण किया. कई लोगों ने ध्‍वज को अपने घर ले जाकर स्‍थ‍ापित किया. अधिकतर लोगों ने रामनवमी का आयोजन अपने घर पर तथा महावीरी झंडे का ध्वजारोहण कर किया. बैंक मोड़ स्थित महावीर मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने हनुमान की पूजा-अर्चना की. हवन में भी शामिल हुए. सभी अनुष्‍ठान मुख्य पुजारी के निर्देशन हुए. बजरंगबली व ध्‍वज की पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. मनइटांड़ कुमार पट्टी स्‍थि‍त महावीर मंदिर में अखाड़ा कमेटी श्री शंभु दल की ओर से पूजा-अर्चना कर ध्वजारोहण किया गया. पूजा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. कुंती देवी ने बताया कि महानवमी पर घर में पूजा के बाद महावीर मंदिर में ध्वजारोहण की परंपरा है.लोगों ने घर की छतों पर ध्वजारोहण कर रामनवमी का पर्व मनाया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=286562&action=edit">यह

भी पढ़ें :  धनबाद : शक्ति मंदिर में  हुई नौ कन्याओं की पूजा [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp