Search

धनबाद : मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, किया दान-पुण्य

कोयलांचल में श्रद्धा के साथ मनाया गया त्योहार 

Dhanbad : धनबाद कोयलांचल में सोमवार को मकर संक्रांति का त्योहार श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर लोगों ने सुबह में घरों, सरोवरों व दामोदर नहीं में स्नान कर दान-पुण्य किया. मंदिरों में भगवाना के चरणों में माथा टेक कर सुख-समृद्धि की कामना की. झरिया के मोहलबनी में दामोदर नदी घाट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही. श्रद्धालुओं ने नदी में स्नान कर ईश्वर से जीवन में तरक्की और परिवार की खुशहाली की कामना की. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए घाट पर सुदामडीह थाने की पुलिस मुस्तैद रही. इस मौके पर श्याम भक्त मंडल पाथरडीह की ओर से मोहलबनी घाट पर हजारों श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी भोग का वितरण किया गया. मकर संक्रांति पर पतंगबाजी को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया. आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से पटा नजर आया. मकर संक्रांति के साथ ही एक महीने से चला आ रहा खरमास खत्म हो गया. अब विवाह, सगाई, मुंडन, गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-public-hearing-held-regarding-expansion-of-kumardhubi-steel-factory/">धनबाद

: कुमारधुबी स्टील फैक्ट्री के विस्तारीकरण को लेकर हुई जनसुनवाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp