Search

धनबाद : डीजीएमएस सेन्ट्रल ने चलाया सुरक्षा जागरुकता अभियान

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) कुसुंडा के ऑफिसर कॉलोनी में शनिवार 30 अप्रैल को डीजीएमएस सेन्ट्रल जोन द्वारा सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम में सेल, बीसीसीएल और टाटा के कुल 44 प्रबंधक शामिल हुए. उन्हें सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए जागरूक किया गया. मौके पर डीजीएमएस के सेंट्रल जोन के डायरेक्टर (माइंस सेफ्टी) मुकेश कुमार सिन्हा, डिप्टी डायरेक्टर (रीजन III) साकेत भारती, टी. महतो डिप्टी डायरेक्टर (रीजन I), बीसीसीएल के सेफ्टी जीएम सुनील निगम, कुसुंडा एरिया 6 के महाप्रबंधक वीके गोयल, कुसुंडा एरिया के एजीएम सुधाकर प्रसाद, ए एस ओ राजेश प्रसाद,जीएल धुर्बे, उमंग ठक्कर, अशोक सिन्हा मौजूद थे. डीजीएमएस के डायरेक्टर मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य खदानों में दुर्घटना शून्य के स्तर पर लाना है. श्रमिक और अधिकारी सुरक्षा के प्रति हमेसा जागरूक रहें. जिस खदान में कुछ खामियां हैं, उसे दूर करने के लिए आपस में विचार विमर्श कर सकते हैं. काम में सुरक्षा का माहौल तैयार करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के जितने भी प्रावधान हैं, वह डीजीएमएस की गाइडलाइन में दिया हुआ है. उन सारे प्रवाधानों को कार्यान्वयन प्रबंधक का काम है. डीजीएमएस बीच बीच में जागरुकता अभियान चलाता है, ताकी लोग इससे जुड़े रहें और सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-petrol-diesel-will-be-available-at-the-pumps-for-24-hours-as-before/">धनबाद

: पंपों पर पहले की तरह 24 घंटे मिलेगा पेट्रोल-डीजल [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp