मिलने नहीं दिया
डीजीएमएस द्वारा आयोजित परीक्षा को रद्द कर फिर से परीक्षा लेने की मांग को लेकर अभ्यर्थी डीजीएमएस के अधिकारियों से मिलने पहुंचे थे. लेकिन कोरोना का हवाला देकर अभ्यर्थियों को अधिकारियों से मिलने से रोक दिया गया. इससे अभ्यर्थी आक्रोशित हो गए. आक्रोशित अभ्यर्थियों ने डीजीएमएस कार्यालय के मुख्य गेट को जाम कर दिया. अभ्यर्थी प्रदर्शन करने लगे. अभ्यर्थियों ने डीजीएमएस द्वारा ली गई परीक्षा रद्द कर नए सिरे से परीक्षा लेने की मांग की .अंग्रेजी में ली थी परीक्षा
अभ्यर्थियों का कहना है कि डीजीएमएस द्वारा पिछले दिनों ली गई परीक्षा में आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछे गए थे. नियमतः परीक्षा हिंदी में ली जानी चाहिए थी, जबकि पूरी परीक्षा अंग्रेजी में ली गई. अभ्यर्थियों का कहना है कि डीजीएमएस के द्वारा ली जाने वाली परीक्षा हिंदी में होती है, अंग्रेजी होने के कारण परीक्षार्थियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. इसलिए परीक्षा रद्द कर फिर से परीक्षा लेने की मांग को लेकर डीजीएमएस के अधिकारियों को आवेदन दिया गया था. उस समय डीजीएमएस के अधिकारियों ने बोर्ड मीटिंग में फैसला लिए जाने की बात कही थी. आज बोर्ड मीटिंग की बारे में जानकारी लेने पहुंचे थे, लेकिन कोरोना का हवाला देकर अभ्यर्थियों को रोक दिया गया. यह भी पढें : बिहार">https://lagatar.in/trains-affected-by-fog-in-bihar-many-cancelled-many-running-late/">बिहारमें कोहरे से ट्रेनें प्रभावित, कई रद्द, कई चल रही लेट [wpse_comments_template]