रविन्द्र प्रधान जिला प्रभारी बने, नई कमेटी में निरसा के लोगों को दी गई तरजीह
Nirsa : पतंजलि के झारखंड प्रभारी राम जीवन पांडेय ने रविवार 27 अगस्त की देर शाम धनबाद इंडस्ट्रियल ऑफ कॉमर्स के सभागार में ने एक बैठक की. बैठक में पतंजलि की धनबाद जिला कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन किया गया. नई कमेटी में निरसा के अधिकांश लोगों को तरजीह दी गई. निरसा के मंजीत सिंह को दोबारा पतंजलि का जिला संयोजक चुना गया. निरसा के रविन्द्र प्रधान को जिला प्रभारी चुना गया. रविन्द्र प्रधान के अलावा युवा प्रभारी प्रमोद साह, किसान प्रभारी प्रभाकर बर्णवाल, धनबाद जिला मीडिया प्रभारी मनोज सिंह, विधि प्रभारी राजेश कुमार साहनी के साथ-साथ रंजीत कुमार, बिल्लू, समरेन्द्र पासवान, बिजय रजक, धर्मेंद्र महतो को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया. ने पदाधिकारी व सदस्यों को राज्य प्रभारी ने प्रमाण पत्र व अंग-वस्त्र देकर स्वागत किया. यह">https://lagatar.in/dhanbad-water-will-not-be-available-in-bhalgora-number-4-there-will-be-no-vote-either/">यहभी पढ़ें : धनबाद: भालगोरा 4 नंबर में नहीं मिलेगा पानी तो वोट भी नहीं [wpse_comments_template]
Leave a Comment