बेटे का था किसी से विवाद, इसीलिए हुई गोलीबारी
भुक्तभोगी दीपक सेन ने बताया कि गोली मुख्य दरवाजे को चीरती हुई अंदर घर के दरवाजे और फ्रिज में जा लगी. उस समये वह घर में अकेले थे. उन्होंने शंका जाहिर की है कि उनके बेटे का किसी से विवाद था. इसी कारण गोली बारी हुई है. घटना स्थल पर मौजूद पुलिस ने कहा है कि जांच पड़ताल के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.इसी थाना क्षेत्र में हो चुकी है रेलवे ठेकेदार की हत्या
जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. स्थानीय अशोक मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं, जिसे रोकने में पुलिस नाकाम रही है. बता दें कि विगत 2 अप्रैल को भागा में रेलवे ठेकेदार बबलू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अपराधी फायरिंग करते हुए भाग निकले. पुलिस अब तक उन अपराधियों तक नहीं पहुंच सकी है. यह भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/jharkhand-news-deoghar-ropeway-accident-rope-broken-during-airlifting-woman-fell-down-one-and-a-half-thousand-feet-dies/">देवघररोप-वे हादसा : एयरलिफ्टिंग के दौरान टूटी रस्सी, डेढ़ हजार फीट नीचे गिरी महिला, मौत [wpse_comments_template]

Leave a Comment